कोरोना संक्रमित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम लिखी ये पोस्ट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। तो वहीं दूसरी तरफ खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हां मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट लिखा है।एक तरफ उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को भी कोरोना को लेकर संदेश दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा सोशल मीडिया पर जनता के लिए पोस्ट
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
मैं कोविड19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।
कोरोना का समय पर इलाज होता है, तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।
मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री पी आर चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS