आज ED के समक्ष होंगे पेश शिवसेना नेता संजय राउत, ट्वीट कर शिवसैनिकों से की ये अपील

पात्रा चॉल जमीन घोटाला (Patra Chawl land scam) मामले में शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) शुक्रवार को (यानी आज) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश होंगे। ईडी (ED) ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में संजय राउत (Sanjay Raut) से पूछताछ के लिए तलब किया है।
वही शिवसेना नेता ने ट्वीट कर ईडी के सामने पेश होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शिवसैनिकों से किसी भी तरह का प्रदर्शन न करने की अपील की है। संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा मैं आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होऊंगा। मुझे जारी किए गए सम्मन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ED कार्यालय में इकट्ठा न होने की अपील की है। संजय राउत आज दोपहर 12 बजे ED के समक्ष पेश होने वाले हैं। pic.twitter.com/4cUU3SYHtv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022
मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं (Shiv Sena activists) से ईडी कार्यालय (ED Office) में इकट्ठा नहीं होने की अपील करता हूं। चिंता ना करें। दरअसल ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में 27 जुलाई को शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को पहला नोटिस जारी कर 28 जुलाई को पेश होने को कहा था, लेकिन उसी दिन राउत ने कोर्ट के सामने पेश होने में असमर्थता जाहिर करते हुए नई तारीख मांगी थी। एजेंसी। जिसे स्वीकार करते हुए ईडी ने 1 जुलाई को तलब किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS