मद्रास HC से पन्नीरसेल्वम को झटका, ई पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम के समर्थक आपस में भिड़े

मद्रास HC से पन्नीरसेल्वम को झटका, ई पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम के समर्थक आपस में भिड़े
X
जयललिता की अन्नाद्रमुक(AIADMK) और एमजीआर (MGR) के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी का विवाद अब कोर्ट और सड़क पर उतर आया है। इसी बीच ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) के गुट को मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने आज होने वाली AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक को हरी झंडी दे दी है।

जयललिता की अन्नाद्रमुक(AIADMK) और एमजीआर (MGR) के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी का विवाद अब कोर्ट और सड़क पर उतर आया है। इसी बीच ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) के गुट को मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने आज होने वाली AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक को हरी झंडी दे दी है।

अदालत ने पन्नीरसेल्वम (Panneerselvam) की बैठक पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें अंतरिम महासचिव और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को खत्म करने का प्रस्ताव है। इसके बाद ई पलनिसामी और पन्नीरसेल्वम के गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुटों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पथराव किया। नेताओं ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की।

जिसमें कई लोग घायल हो गए है। पोस्टर व बैनर भी जलाए गए। वही ओ पनीरसेल्वम समर्थकों (Panneerselvam Supporters) ने अन्नाद्रमुक कार्यालय (AIADMK Office) का दरवाजा तोड़ा।

ये जानकारी पुलिस ने दी। वही पार्टी कार्यालय की सुरक्षा बड़ा दी गई है। पन्नीरसेल्वम ने कार्यालय जाते समय समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी का झंडा लहराया। चेन्नई के रोयापेट्टा में पन्नीरसेल्वम समर्थकों ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में आम परिषद की बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन किया।

Tags

Next Story