Telangana Election Shocking News: तेलंगाना में मतदान के दौरान दो बुजुर्गों की मौत, जानिये कैसे

Telangana Election Shocking News: तेलंगाना में मतदान के दौरान दो बुजुर्गों की मौत, जानिये कैसे
X
Two people died while going to vote for Telangana assembly elections 2023 In hindi news

Telangana Election 2023: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज 30 नवंबर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है। प्रदेश में बीआरएस सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस वापसी करने की कसमस में है और बीजेपी पहली बार सिंहासन पर बैठने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

मतदान के दौरान दो लोगों की मौत

इस बीच मतदान के दौरान दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। दरअसल आदिलाबाद में मतदान करने आए दो बुजुर्गों टोकला गंगम्मा (78) और राजन्ना (65) की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। तो वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। इसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई है। इससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आई थी।

बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए ‘घर पर ही मतदान व्यस्था'

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यागों के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। तेलंगाना बुजुर्गों के लिए में ‘घर पर ही मतदान’ करने की प्रक्रिया सभी 33 जिलों में की गई थी। तेलंगाना में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों (अगर वे चाहते हैं तो) के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

तीन-चार जगहों पर हुई कांग्रेस और बीआरएस के बीच झड़प

बता दें कि तेलंगाना मतदान के दौरान तीन चार पर पोलिंग बूथ पर बीआरएस- कांग्रेस और बीआरएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली है। झड़प के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बूथ पर मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कुछ जगहों पर लाठी चार्ज भी हुआ।

ये भी पढ़ें:- Telangana Elections 2023 Live Updates: तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 51.8 फीसदी वोटिंग, CM केसीआर ने सपरिवार डाला वोट

Tags

Next Story