सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर संतोष जाधव, अब हत्या के रहस्य से उठेगा पर्दा!

कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) के आरोपियों के गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। साथ ही हत्याकांड में शामिल संतोष जाधव (Santosh Jadhav) और उसके सहयोगी नवनाथ सूर्यवंशी (Navnath Suryavanshi) को भी गिरफ्तार (arrested) किया गया है। पुणे, पंजाब और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की संयुक्त टीम ने संतोष जाधव को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
जिसके बाद मुसेवाला की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ सकता है। हत्या किसने करवाई मुखबिरी किसने की और हत्या के पीछे का क्या मकसद था? ऐसे कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे, इसके अलावा फिल्म अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकी का भी पर्दा उठ सकता है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जाधव को 2021 में पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है।
वह एक साल से फरार चल रहा था। वही मूसेवाला हत्याकांड में उसका और नागनाथ सूर्यवंशी का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने संतोष जाधव को रविवार देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने उसे 20 जून तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलहाल पुणे ग्रामीण अपराध शाखा ने सुरक्षा कारणों से संतोष जाधव को पुणे के खेड़ में राजगुरुनगर लॉकअप (Jagurunagar lockup) में स्थानांतरित कर दिया है।
पुणे ग्रामीण अपराध शाखा उससे पूछताछ करेगी। पुणे पुलिस (Pune Police) के मुताबिक, संतोष जाधव का पुराना आपराधिक इतिहास है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इस मामले में सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले से जुड़े आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस लगी हुई है। इसके साथ ही संबंधित राज्यों की पुलिस भी पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ लगातार तालमेल में है। पुलिस का मानना है कि संतोष जाधव से पूछताछ के बाद उसे इस हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS