Shradhha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, वकीलों ने की ये मांग

Shradhha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली की सांकेत कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही नार्को टेस्ट की इजाजत भी दे दी है। अरोपी ने भी अपने टेस्ट के लिए सहमति दे दी है। पुलिस ने कहा कि पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी और इसी दौरान 18 मई की शाम को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी।
साकेट कोर्ट में आरोपी को किया गया पेश
साकेत कोर्ट के मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एक आवेदन जमा करते हुए कहा कि आरोपी को बदमाशों और धार्मिक समूहों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या करने वाले आफताब पूनावावा को कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
Delhi court extends the police custody of Shraddha murder accused Aftab Poonawala for the next five days. pic.twitter.com/nQcWQaZwEw
— ANI (@ANI) November 17, 2022
पुलिस ने की थी इतने दिनों के रिमांड की मांग
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने 10 दिन के रिमांड की मांग की थी। नार्को टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पुलिस की अर्जी पर भी कोर्ट में सुनवाई हुई। आफताब के पेश होने से पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं श्रद्धा के हत्यारे के लिए मौत की सजा की मांग भी कर दी। जब दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्या मामले की जांच शुरू की, तो आफताब ने पुलिस को बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा लड़ाई के बाद घर से निकल गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS