Shraddha Murder Case: एक दिसंबर को श्रद्धा केस के खुलेंगे राज! पुलिस को कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट की इजाजत

Shraddha Murder Case: एक दिसंबर को श्रद्धा केस के खुलेंगे राज! पुलिस को कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट की इजाजत
X
श्रद्धा मर्डर केस में 1 दिसंबर के दिन कई राज खुल सकते हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आरोपी आफताब का 1 दिसंबर के दिन नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी है।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉलकर हत्या कांड (Shraddha walker murder case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का 1 दिसंबर के दिन नार्को टेस्ट होगा। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट (Aftab narco test) करने की अनुमति दे दी है। पहले नार्को टेस्ट 5 दिसंबर को होना था। मंगलवार के दिन ऑफताब का 5वें दौर का पॉलीग्राफी टेस्ट (Aftab polygraphy test) किया जा रहा है।

कोर्ट की सुनवाई के बाद श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब पूनावाला 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Aftab judicial custody) में है। उसे दिल्ली तिहाड़ जेल में रखा गया है। भले ही आरोपी आफताब ने अपना गुनहा कुबूल कर लिया हो, लेकिन कोर्ट के सामने उसे आरोपी सिद्ध करने के लिए दिल्ली पुलिस जरूरी सबूतों की तलाश में जुटी हुई है। नार्को टेस्ट के होने के बाद दिल्ली पुलिस को सबूत जुटाने में बड़ी मदद मिलेगी। मामले की जांच में पुलिस को आफताब के फ्लैट से बाथरूम, बेडरूम और किचन से खून के निशान और कुछ कपड़े भी मिले हैं। पुलिस ने बरामद सभी चीजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में 5 सदस्य टीम आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम ने टेस्ट को लेकर सभी तैयारियां कर दी है। नार्को टेस्ट में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह वजह है कि दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द नार्को टेस्ट करवाना चाहती है।

क्या होता है नार्को टेस्ट

विशेषज्ञों की मानें तो नार्को टेस्ट से रसायनिक विज्ञान की मदद से किसी आरोपी या संबंधित व्यक्ति का झूठ पकड़ा जा सकता है। टेस्ट के तहत व्यक्ति के नर्वस सिस्टम की जांच की जाती है। व्यक्ति को नींद जैसी अवस्था में लाने के बाद उससे सवाल पूछे जाते हैं। टेस्ट के दौरान डॉक्टर व्यक्ति के ब्लड प्रेशर और पल्स पर निगरानी रखते हैं। हालांकि नार्को टेस्ट में व्यक्ति सभी जवाब शत प्रतिशत सही देगा, इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Tags

Next Story