मैंने की श्रद्धा की हत्या..कोई अफसोस नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब का कबूलनामा, पढ़िए पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट

मैंने की श्रद्धा की हत्या..कोई अफसोस नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब का कबूलनामा, पढ़िए पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट
X
कोर्ट बिना सबूतों के किसी को अपराधी नहीं मानता है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकार की है, बावजूद इसके कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित नहीं किया है। आगे खबर में जानिए पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के कबूलनामा की कहानी...

Shraddha Murder Case: अपराधी भले ही कहे कि उसने ही अपराध किया है, लेकिन कोर्ट बिना सबूतों के फैसला नहीं सुनाता है। ऐसा ही कुछ श्रद्धा वॉलकर हत्या कांड (Shraddha Murder Case) में हो रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Polic) मामले में सबूतों को इकट्ठा करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। आरोपी आफताब का अब तक पांच राउंड में पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraphy test) करवाया गया है। कल यानी 1 दिसंबर के दिन नार्को टेस्ट (narco test) भी होना है।

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा हो चुका है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में कबूल किया कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की है। लेकिन उसे श्रद्धा की हत्या करने पर कोई अफसोस नहीं है। साथ ही, आफताब ने टेस्ट के दौरान यह भी स्वीकार किया कि उसके कई लड़कियों के साथ संबंध है और उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद शव के टुकड़ों को जंगल में फेका था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने की बात स्वीकार की और कहा कि वह उसे मारने के इरादे से मुंबई से दिल्ली लाया था। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें श्रद्धा की हत्या का पछतावा है, आफताब ने कहा, 'नहीं।' उसने यह भी कहा कि उसने हत्या के बाद श्रद्धा के परिवार को हत्या या कुछ भी नहीं बताया। श्रद्धा की हत्या से पहले और बाद में भी उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे। पूछताछ के दौरान आरोपी से मृतका से संबंध को लेकर 50 से अधिक सवाल पूछे गए। संबंधित अधिकारी पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आज ही दिन रिपोर्ट जांच अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिससे पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा।

1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस के पास सभी परीक्षण करने के लिए तीन दिन का समय है जो उन्हें सबूतों पर जानकारी इकट्ठा करने में मदद करेगा। पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद अब आफताब का 1 दिसंबर यानी कल के दिन नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में 5 सदस्य टीम आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम ने टेस्ट को लेकर सभी तैयारियां कर दी है। नार्को टेस्ट में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नार्को टेस्ट में अभी कुछ और समय लग सकता है।

Tags

Next Story