Shraddha Murder case: आफताब ने अपनी जमानत याचिका ली वापस, कोर्ट में वकील ने बताई वजह

Shraddha Murder case: आफताब ने अपनी जमानत याचिका ली वापस, कोर्ट में वकील ने बताई वजह
X
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। उन्होंने जमानत याचिका 15 दिसंबर को अदालत में दायर की थी।

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। पूनावाला ने अपनी याचिका को आज वापस लिया है। आफताब पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत में पेश हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जमानत याचिका वापस लेना चाहता हूं।

आफताब ने जमानत याचिका 15 दिसंबर को अदालत में दायर की थी। आफताब के वकील एम एस खान ने अदालत में बताया कि आफताब और उनके बीच ''संवादहीनता'' के कारण यह याचिका दायर की गई थी। इसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी ने कहा कि जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। क्योंकि याचिका वापस ले ली गई है।

वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि आफताब के वकील ने जमानत अर्जी दाखिल की। लेकिन आफताब ने अपने वकील को जमानत की अर्जी दाखिल करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। 90 दिन के अंदर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी होगी और चार्जशीट दाखिल होगी।

आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव के टुकड़ों को राजधानी के कई इलाकों में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया था। वहीं कोर्ट ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर को 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।


Tags

Next Story