Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस को इस इलाके से मिला था कटा सिर और हाथ, फॉरेंसिक रिपोर्ट करेगी खुलासा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस को इस इलाके से मिला था कटा सिर और हाथ, फॉरेंसिक रिपोर्ट करेगी खुलासा
X
महरौली थाना पुलिस (Mehrauli Police Station) जांच पड़ताल कर रही है। इन सभी के बीच एक और खुलासा हुआ है। श्रद्धा का सिर और शरीर के कई हिस्से बरामद करने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) से सच्चाई उगलवाने के लिए दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट कराने जा रही है। हर दिन इस मर्डर मिस्ट्री से जुड़े नए-नए खुलासे हो रहे हैं। महरौली थाना पुलिस (Mehrauli Police Station) जांच पड़ताल कर रही है। इन सभी के बीच एक और जानकारी मिल रही है। श्रद्धा का सिर और शरीर के कई हिस्से अभी भी पुलिस को नहीं मिले हैं।

जून में पुलिस को मिला था एक सिर और हाथ का कटा हुआ हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जून में पुलिस को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके से एक सिर और हाथ का कटा हुआ हिस्सा मिला। मानव अंग मिलने की यह घटना श्रद्धा की मौत के बाद हुई थी। लेकिन तब तक श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया था। उस मामले में भी अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिर और हाथ किसके थे। सिर और हाथ का वह हिस्सा, जो पुलिस को मिला था। वह बिलकुल खराब हालत में था। पुलिस ने उन टुकड़ों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था। जिनकी फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द ही सामने आ जाएगी।


पुलिस के पास हैं ये सूबत

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस के पास पहला सबूत आफताब अमीन पूनावाला का कबूलनामा है। बयान में कहा कि उसने श्रद्धा वॉल्कर की हत्या की थी। वहीं दूसरा सबूत भी उस इकबालिया बयान का एक हिस्सा है, जिसमें आफताब ने श्रद्धा वॉल्कर के शव को 35 टुकड़ों में काटने की बात कही थी। इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा गया था। फ्रिज की खरीद की रसीद भी मौजूद है। जो 6 महीने पहले 19 मई 2022 को खरीदा था। वैसे, फ्रिज को भी फोरेंसिक जांच में शामिल किया गया है और तीसरा सबूत उस दुकानदार का बयान है जिससे आफताब ने चाकू खरीदने का दावा किया था। ऐसे में उसके खिलाफ कई सबूत हैं, लेकिन अभी तक श्रद्धा के शव के टुकड़े नहीं मिले हैं। जिसके लिए पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल गई।

Tags

Next Story