Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पहुंची दिल्ली पुलिस, साइको किलर के खुलेंगे कई और अनसुने राज!

दिल्ली (Delhi) के महरौली (Mehrauli) में मुंबई की रहने वाली 26 साल की श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब दो खबरें सामने आ रही है पहली दिल्ली पुलिस को आफताब पूनावाला के साइको किलर होने का अंदेशा है। वहीं पुलिस जांच के लिए महाराष्ट्र पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र पहुंची दिल्ली पुलिस, मांगा सहयोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्डर केस की जांच में दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में अब हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर तक पहुंच गई है। यहां पालघर के वसई में पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही लोकल पुलिस स्टेशन मानिकपुर पुलिस से भी संपर्क किया है। डीपी ने लोकल पुलिस से सहयोग मांगा है। क्योंकि अभी तक पुलिस को श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद हुआ है।
पांच दिन के अंदर होगा आफताब का नार्को टेस्ट
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पहले पुलिस को आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की मंजूरी दी थी। अब हत्याकांड के आरोपी आफताब का 5 दिनों के अंदर नार्को टेस्ट करने का आदेश भी दे दिया है। रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब में ये टेस्ट किया जाएगा। एक और चौंकाने वाली बात ये है कि श्रद्धा को साल 2020 में मारने की कोशिश की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूनावाला ने पहले भी श्रद्धा को मारने की कोशिश 23 नवंबर 2020 में की थी।श्रद्धा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मुंबई के नाला सोपारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को शक है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने किसी और की हत्या नहीं की होगी। वह जांच में पुलिस को गुमराह करने की लगातार कोशिश भी कर रहा है। इससे पहले जांच में पुलिस को पता चला था कि श्रद्धा की हत्या और उसके शरीर के टुकड़े करने के बाद भी आफताब आलीशान जिंदगी जी रहा था। कहीं वो सीरियल किलर तो नहीं है। जो नई-नई लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें अपना शिकार बनाया करता हो। क्योंकि वह कॉल सेंटर में काम कर चुका है। एक जानकारी मिली है कि आफताब ने श्रद्धा के 35 नहीं बल्कि 18 से 20 टुकड़े किए थे। फिलहाल, पुलिस श्रद्धा का सिर और हथियार बरामद करने में जुटी हुई है। जिससे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS