दिल्ली से लेकर हरियाणा, हिमाचल और मुंबई के शहर-शहर भटक रही जांच, क्या सब हो रहा आफताब के सीक्रेट प्लान के तहत...

देश की राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच चल रही है। आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को फिर से पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है। एक दिन पहले हुए टेस्ट के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई थी। तबीयत खराब होने के कारण टेस्ट नहीं हुआ। टेस्ट के दौरान खुलासा हुआ है कि आफताब ने क्राइम थ्रिलर मूवी दृश्यम भी देखी थी। ऐसे में कहानी भी अभी तक वैसे ही चल रही है। पुलिस के सामने मर्डर मिस्ट्री अभी भी उलझी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को शक है कि आफताब ने साजिश के तहत श्रद्धा की हत्या की। लेकिन इस हत्याकांड की पूरी पटकथा हिमाचल में रची गई थी। दिल्ली पुलिस को अभी तक कई अहम सबूत नहीं मिले हैं। दिल्ली की पुलिस सारे सबूत जुटाने के लिए 5 राज्यों में घूम रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धा के शव के टुकड़े तलाश किए जा रहे हैं। श्रद्धा का मोबाइल मुंबई में है, तो वहां भी जांच चल रही है। इतना ही नहीं श्रद्धा और आफताब के करीबी रिश्तेदारों से भी मुंबई में पूछताछ हो रही है।
दिल्ली-हरियाणा ही नहीं कई राज्यों के शहरों में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। आफताब ने श्रद्धा की हत्या की और शव को 35 टुकड़ों में काट दिया। शव को 35 टुकड़ों में काट कर एक-एक कर महरौली के जंगलों में फेंक दिया। गुरुग्राम में भी जांच हो रही है। महरौली के जंगलों में पुलिस लगातार आफताब की तलाश कर रही है। पुलिस को शुरू में शव के 13 टुकड़े महरौली से मिले थे। हालांकि, अभी दिल्ली पुलिस श्रद्धा के शव के बचे हुए हिस्से की भी तलाश कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि आफताब ने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर नहीं बल्कि प्लानिंग के तहत पूरा काम किया है और आगे की भी जांच उसकी के मुताबिक हो रही है। क्योंकि हत्या के 5 महीने बाद आरोपी पकडा गया तो ऐसे में हत्या से पहले और बाद में उसने क्या क्या तैयारी की होगी। इसको लेकर भी पॉलिग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट में खुलासा हो ही जाएगा। लेकिन एक बात तो तय है कि ये पूरा हत्याकांड आफताब ने बड़ी ही चालाकी से किया। महरौली में आफताब के फ्लैट से 5 चाकू बरामद हो चुकी है। दावा है कि हत्या के बाद शव को काटने के लिए आफताब ने इनका इस्तेमाल किया होगा। सभी को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। लेकिन अभी भी जांच अधूरी है, सवाल के जवाब अधूरे हैं, कोर्ट में मामला चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS