Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में कुछ ऐसी गुजरी आफताब की पहली रात, 24 घंटे 8 कैमरों से निगरानी

Shraddha Murder Case: तिहाड़ जेल में कुछ ऐसी गुजरी आफताब की पहली रात, 24 घंटे 8 कैमरों से निगरानी
X
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब को शनिवार के दिन तिहाड़ जेल ले जाया गया। यहां उसे 13 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा जाएगा। जेल में आफताब पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) को शनिवार के दिन कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आफताब को 13 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी (Aftab Judicial Custody) में तिहाड़ जेल ले जाया गया है। सूत्रों की मानें तो आरोपी आफताब को तिहाड़ के जेल नंबर 4 में रखा गया है। आफताब को सुरक्षा कारणों के चलते बाकी कैदियों से दूर एक अलग से सेल में रखा गया है। उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

जेल सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, आरोपी आफताब को तिहाड़ के स्पेशल सेपरेट सेल में रखा गया है। इस सेल में केवल एक ही कैदी को रखा जाता है। सेल के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। सेल के बाहर 8 CCTV लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे आफताब पर निगरानी रखी जा रही है। तिहाड़ जेल में आफताब ने खाना भी पुलिस की मौजूदगी खाया और पूरी रात कंबल ओढ़कर सोया।

कल होगा आफताब का नार्को टेस्ट

आरोपी आफताब का दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ पर्याप्त सबूत नहीं लगे। अब 28 नवंबर के दिन आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट किया जाएगा। नार्को टेस्ट से इस पूरे केस की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी आफताब केस की पूछताछ के दौरान सही से सहयोग नहीं कर रहा है, जिस कारण सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा है। नार्को टेस्ट के होने के बाद दिल्ली पुलिस को सबूत जुटाने में बड़ी मदद मिलेगी। श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब ने भले ही अपना गुनहा कुबूल कर लिया हो, लेकिन कोर्ट के सामने उसे आरोपी सिद्ध करने के लिए दिल्ली पुलिस जरूरी सबूतों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story