मथुरा-वृंदावन के साथ देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सीएम योगी ने किये ठाकुरजी के दर्शन

पूरे भारत में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जा रही है। इस खास मौके पर श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालू पहुंच रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) भी जन्माष्टमी के इस उत्सव में शामिल होने के लिए श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) पहुंचे हैं। जहां उन्होंने वृंदावन में ठाकुरजी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वृंदावन पहुंचने के बाद मथुरा वासियों को अन्नपूर्णा भोजनालय की सौगात दी और साथ ही जन्मोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। योगी पहले मथुरा पहुंचे, जहां उनका स्वागत हुआ। मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर में सीएम ने पूजा अर्चना की और प्रदेश के सभी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचने के बाद सीएम ने ठाकुरजी की आरती के साथ दर्शन और पूजा-अर्चना की। करीब 15 मिनट जन्मस्थान का दौरा करने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। श्री कृष्ण जन्मस्थान का दौरा करने से पहले सीएम योगी ने वृंदावन में अन्नपूर्णा भवन और टीएफसी में श्री कृष्णोत्सव 2022 का भी उद्घाटन किया। दरअसल, शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS