श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को फर्जीवाडे का डर, भगवान राम के नाम पर ले सकते हैं चंदा

फर्जी वेबसाइट के जरिए धन उगाही की खबरों के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास सचेत हो गया है। अब उसे कोराना वायरस संक्रमण के चलते चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार है। इसके बाद न्यास अपनी अधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया एकाउंट का विवरण जारी करेगा। इसकी जानकारी न्यास के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने दी।
उन्होंने कहा कि न्यास जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर लांच करेगा। अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से न्यास लोगों को जागरूक कर सही जानकारी देगा। उन्होंने कहाकि देश अभी कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और लॉकडाउन के चलते इस काम के लिए विशेषज्ञ लोगों की उपलब्धता संभव नहीं हो पा रही है। जिसके चलते अभी कुछ दिनों तक और इंतजार करना होगा। लेकिन ज्योंही कोरोना की समस्या से निजात मिलेगी सबसे पहले न्यास अपनी आधिकारिक वेबसाइट को जारी करेगा। ताकि लोग फर्जी वेबसाइट के जरिए इसका दुरुपयोग न कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऐसी सुरक्षा एजेंसियों की भी सेवा ली जाएगी जो राममंदिर के नाम साइबर अपराध करने वालों पर निगरानी रख सकेंगी।
सामने आया था फर्जी मामला
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की फर्जी वेबसाइट व ट्विटर एकाउंट बनाकर लोगों से चंदा वसूलने का एक मामला सामने आया था। इसको लेकर न्यास के महामंत्री चंपत राय ने अयोध्या के रामजन्म भूमि थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS