Karnataka Cabinet के विभागों का बंटवारा, शिवकुमार और जी परमेश्वर को मिली ये जिम्मेदारी

कर्नाटक (Karnataka) की सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। इसके साथ ही नवनिर्वाचित मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो चुका है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री शिवकुमार (DK Shivakumar) को सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट विभाग दिया गया। वहीं, जी परमेश्वर (G Parameshwara) को गृह विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामने आई सूची में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पास कैबिनेट मामले, इंटेलिजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना विभाग को रखा है। वहीं, एसएच के पाटिल को लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स, केए मुनियप्पा को फूड एंड सिविल सप्लाई और कन्ज्यूमर अफेयर विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को भी ग्रामीण विकास का विभाग दिया गया है।
CLARIFICATION | The list of #KarnatakaCabinet portfolio has been taken down since discrepancies were noted with the list currently with Raj Bhavan. pic.twitter.com/tA64J4z1hk
— ANI (@ANI) May 27, 2023
कर्नाटक कैबिनेट में ये बने मंत्री
शनिवार को शपथ लेने वाले विधायकों की सूची में दिनेश गुंडु राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, केएन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एमसी सुधाकर शामिल हैं। शपथ लेने वाले 24 विधायकों में नौ पहली बार विधायक और एक महिला मंत्री शामिल हैं। साथ ही, 6 वोक्कालिगा और 8 लिंगायत नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
Also Read: कर्नाटक के पूर्व DGP ने CBI डायरेक्टर का संभाला कार्यभार, जानें कौन हैं प्रवीण सूद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक (Karnataka) मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 34 मंत्री शामिल हो चुके हैं। इस मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया व डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) के बीच कई दिनों तक गहनता के साथ विचार किया गया था। कर्नाटक में नव-निर्वाचित कांग्रेस सरकार (Congress Government) को 13 मई को विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल हुआ था। इसके बाद आज राज्य को पूर्ण मंत्रिमंडल मिला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS