कर्नाटक सीएम का ताज सिद्धारमैया के नाम, डिप्टी CM होंगे शिवकुमार

कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार चार दिन की माथापच्ची के बाद कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने फैसला ले लिया है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) को डिप्टी सीएम का पदभार दिया गया है। कांगेस पार्टी आज शाम बेंगलुरु (Bengaluru) में विधायक दल की बैठक करेगी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में आयोजित होगा।
कांग्रेस विधयायक दल की बैठक आज
कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह को CLP बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए बोला गया है। सिद्धारमैया को आज शाम बेंगलुरु में होने वाली बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा। इसके साथ ही, कैबिनेट गठन की चर्चा भी लगभग पूरी हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक की सरकार के गठन के लिए बुधवार देर रात तक कार्य किया।
यहां होगा शपथ ग्रहण समारोह
कर्नाटक (Karnataka) में इतने दिनों तक जारी सीएम चेहरे के मंथन के बाद सिद्धारमैया को दूसरी बार कर्नाटक के सीएम (CM) का पदभार दिया जाएगा। वह साल 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का शपथग्रहण समारोह बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
Also Read: कर्नाटक CM को लेकर राजनीति तेज, 'सिद्धारमैया ने गिरवाई Congress-JDS सरकार'
ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर भी हुआ था मंथन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन तक चले मंथन में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के सीएम (CM) के लिए ढाई-ढाई साल के कार्यकाल पर भी चर्चा हुई थी। हालांकि, इसमें कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार (D. K. Shivakumar) ने कहा था कि पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे पूरा करने दिया जाए। इसके बाद अगला कार्यकाल सिद्धारमैया को दिया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा था कि मुझे पहला कार्यकाल दिया जाए या फिर मुझे कुछ भी मंजूर नहीं है। वहीं, उन्होंने पहले डिप्टी सीएम के लिए भी मना कर दिया था। हालांकि, अब वह किन शर्तों पर मान गए हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS