Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुई 8 शूटरों की पहचान!, हरियाणा से एक गिरफ्तार

पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (punjab singer sidhu musewala murder case) को लेकर जांच चल रही है। इस बीच पुलिस को एक बड़ा सबूत मिल गया है। सूत्रों से खबर है कि पुलिस ने मूसेवाला हत्या में शामिल 8 शूटरों की पहचान कर ली है। जबकि इसी मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कल रात एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। जो हाई-प्रोफाइल शूटिंग मामले में एक हफ्ते से था। 2 अन्य गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के इनपुट के आधार पर हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तारी हुई है। वहीं इस मामले में शामिल 8 शूटरों की अब तक पहचान हो चुकी है।
इससे पहले ही पंजाब पुलिस ने एक शूटर को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताया है। फिलहाल, किसी न किसी मामले में 7 शूटर फरार हैं। शूटरों की धरपकड़ के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस की तबीश जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास सिद्धू मुसेवाला की हत्या के शूटरों की तस्वीरें हैं। इनमें से 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे से हैं। जबकि 3 शूटर पंजाब के हैं। हत्या में शामिल दो शूटर हरियाणा के हैं और एक शूटर राजस्थान का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS