Sidhu Moose Wala Case: लॉरेंस बिश्नोई के वकील का दावा, पुलिस ने किया 'थर्ड डिग्री टॉर्चर'

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के निशाने पर है। मूसेवाला की हत्या के संबंध में जांच शुरू होने के तुरंत बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस को तिहाड़ जेल से पंजाब ट्रांसफर कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब बिश्नोई के वकील ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करते हुए जेल में बंद गैंगस्टर को थर्ड-डिग्री टॉर्चर कर रही है। वकील ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान पुलिस नियमों का उल्लंघन भी कर रही है। मेरे क्लाइंट को टॉर्चर किया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस हत्या के मामले की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। और पूछताछ के उचित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ हो रहे अन्याय को सामने लाने के लिए कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की जाएगी। क्योंकि वह अभी पंजाब पुलिस की हिरासत में है।लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध माना गया है। जिसके गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोप लगाया गया था कि व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण सिद्धू की हत्या के पीछे बिश्नोई का गिरोह था। पंजाब में दिनदहाड़े सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS