Sidhu Moose Wala: सुरक्षा वापस लेने के मामले पर सीएम ने दिए जांच के आदेश, HC ने लगाई सरकार को फटकार

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले पर एक तरफ खुद सीएम भगवंत मान ने सुरक्षा वापस लेने वाले फैसले की जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा एचसी के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उस फैसले की भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसको लेकर सरकार की सबसे ज्याद खिंचाई हो रही है। सुरक्षा वापस लिए जाने के पैसले की भी जांच होगी।
Punjab CM Bhagwant Mann announces to set up judicial commission under the sitting judge of Punjab & Haryana HC to probe the killing of Shubhdeep Singh Sidhu, popularly known as #SidhuMooseWala: Punjab CMO pic.twitter.com/0KRJyrMqHA
— ANI (@ANI) May 30, 2022
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच सिटिंग जज से कराने का अनुरोध करेगी। यह पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह मूसेवाला के एक पत्र के बाद आया है, जिसमें जांच का अनुरोध किया गया था।
डीजीपी पंजाब वीके भवरा ने कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने उसे कभी गैंगस्टर नहीं कहा। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा। बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति की पोल खुल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है, उनके लिए पंजाब पुलिस को पेशेवर रूप से गैर-राजनीतिक और निष्पक्ष खतरे का आकलन करना चाहिए। सुरक्षा हटाई गई, यह सब राजनीति से प्रेरित है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि 400 लोगों की सुरक्षा क्यों हटाई गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS