Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाब को मिला नया एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुई पहली गिरफ्तारी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) के बाद एक तरफ जहां पंजाब को नया एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर (Punjab ADGP Law and Order) मिल गया है तो वहीं हत्याकांड पर पहली गिरफ्तारी हो गई है। इस घटना के बाद से पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हो गई है और आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी मनप्रीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था। मनप्रीत उन 6 लोगों में से था, जिसे पंजाब एसटीएस और उत्तराखंड पुलिस की मदद से पकड़ा था। कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
जबकि दूसरी तरफ अब पंजाब में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ईश्वर सिंह के मुताबिक चलेगा। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को ईश्वर सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया है। ये पद बीते 7 दिनों से खाली था और मूसेवाला की हत्या के बाद ही इस पद पर नियुक्ति हुई है। इससे पहले नरेश कुमार इस पद पर तैनात थे। बीते सोमवार को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग उठाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS