Sidhu Moosewala की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सचिन बिश्नोई को भारत लाया गया, कई सवालों का मिलेगा जवाब

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अजरबैजान के बाकू से भारत लेकर आई है। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (CP) हरगोबिंदर सिंह धालीवाल ने जानकारी दी है। सचिन बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भतीजा है। वह पंजाबी गायक की हत्या से पहले जाली पासपोर्ट के जरिए देश से भाग गया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भारत लेकर आई
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल की एक टीम को सोमवार को अजरबैजान (Azerbaijan) भेजा गया था। एक सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के दो इंस्पेक्टरों सहित लगभग चार अधिकारियों की संयुक्त टीम (Joint Team) को सचिन बिश्नोई को भारत लाने की जिम्मेदारी का काम सौंपा गया था।
Accused in the Sidhu Moosewala murder case Sachin Bishnoi alias Sachin Thapan extradited to India from Baku, Azerbaijan by Delhi Police Special Cell. pic.twitter.com/bWOu24Q9PH
— ANI (@ANI) August 1, 2023
26 साल के सचिन पर करीब 12 केस चल रहे हैं। पिछले साल मई में मूसेवाला की हत्या से ठीक पहले वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश से भागने में कामयाब हो गया था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सचिन बिश्नोई की संलिप्तता पहले से ही गहन जांच का विषय रही है। उसकी गिरफ्तारी और भारत लाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि हत्याकांड में अब नए खुलासे किए जाएंगे।
Also Read: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पकड़ने वाले स्पेशल सेल के अफसरों को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
पिछले साल गायक की हुई थी हत्या
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई, 2022 को मनसा जिले के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया था कि उसने बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS