पंजाब: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पुलिस का अपडेट, अब तक 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala's murder case) को लेकर पंजाब पुलिस ने ताजा अपडेट दिया है। पुलिस (Punjab Police) ने बताया है कि हत्याकांड के मामले में अभी पूछताछ चल रही है और स्नाइपर्स की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पंजाब पुलिस की रिमांड पर 7 दिनों तक लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जा रही है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य घटनाक्रम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मोहाली में अपराध जांच एजेंसी की शाखा में पूछताछ की। दिल्ली कोर्ट से 7 दिनों की पुलिस रिमांड मिलने के बाद पूछताछ के लिए सीआईए मोहाली लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए सुबह 7 बजे लेकर आई थी।
सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान 34 सावल पूछे गए। पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने स्वीकार किया कि वह कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। जो पंजाब में बिश्नोई गैंग का मुख्य कर्ताधर्ता है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछ्ले सप्ताह इंटरपोल ने बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
सिद्धू मूसेवाला हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद। बीते मंगलवार को दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को सिद्धू हत्याकांड में आगे की जांच पड़ताल के लिए बिश्नोई को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली कोर्ट ने पुलिस से कहा कि बिश्नोई को मनसा कोर्ट में पेश करने से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट को एक रिपोर्ट भेजें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS