जोशीमठ में बड़ी आपदा के संकेत ! जमीन और दीवारों से निकल रहा पानी, दहशत में लोग

Uttarakhand News: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में पिछले साल नवंबर में जमीन धंसने से कई घरों में दरारें आ गई थी। लेकिन अब जोशीमठ में धरती फाड़कर जगह-जगह से पानी निकलने लगा है। मारवाड़ी इलाके में इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं। यहां जमीन धंसने से कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। जिसके बाद ये पूरा इलाका खाली करा लिया गया है। यहां अपने आप रास्ता टूट रहा है। जमीन में जगह-जगह से पानी निकल रहा है।
मारवाड़ी इलाके के लोगों का कहना है कि नवंबर के बाद सोमवार रात यहां अचानक घरों में दरारें आ गईं। इसके अगले दिन दोपहर बाद यहां से जगह-जगह जमीन से पानी निकलने लगा। पानी को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो कहीं अचानक भारी वर्षा हो रही हो। इस घटना के बाद से ही जोशीमठ में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं।
बता दें कि पिछले कई महीनों से जोशीमठ के मारवाड़ी इलाके में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही थीं। जिसके बाद अचानक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगी एक कॉलोनी के में दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से पानी निकलने लगा। मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशीमठ में दरारें पहले से देखने को मिल रही थीं लेकिन सोमवार रात को जो दरार जेपी कंपनी में आई वो बिलकुल डराने वाली हैं।
वहीं इस संबंध में बद्रीनाथ पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि जोशीमठ के अन्य क्षेत्रों में भी दरार का दायरा बढ़ गया है, लोग बहुत डरे हुए हैं हर कोई इसे बड़ा खतरा मान रहा है और जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रहा है। बता दें कि जोशीमठ में पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग भी लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं। यह इलाका समुद्र तल से करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सिस्मिक जोन 5 में आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS