बड़ी खबर: DCGI का एक और ऐलान, 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लग सकेगी Covovax वैक्सीन

बड़ी खबर: DCGI का एक और ऐलान, 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लग सकेगी Covovax वैक्सीन
X
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

कोरोना (Coroanvirus) की रोकथाम के लिए कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन बच्चों के लिए भी आ चुकी है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को लेकर दावा भी किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवोवैक्स को डीजीसीआई ने वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। वैश्विक परीक्षणों में नोवावैक्स 90 फीसदी असरदार रही है।

ये वैक्सीन 12 से 17 साल तक के बच्चों के लग सकेगी। वहीं सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के नौजवानों के लिए वैक्सीन को पहले ही मंजूरी दे दी थी। जिन्हें वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह चौथा टीका है। बता दें कि सरकार ने अभी तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगातार कहा है कि टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की आवश्यकता और टीकाकरण की आवश्यकता की लगातार समीक्षा की जा रही है।

बीती 5 मार्च को लखनऊ की जिला कोर्ट ने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ समेत सात लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन मिलने के बावजूद एंटीबॉडी नहीं बनाने पर तलब किया है। लखनऊ के रहने वाले प्रताप चंद्रा ने सीरम के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन मिलने के बाद एंटीबॉडी नहीं बनने पर शिकायत दर्ज की थी। कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। इस मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अदार पूनावाल, डीसीजीआई, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ के खिलाफ याचिका पर 7 लोगों को तलब किया है। इन सभी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

Tags

Next Story