SII ने भी कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी, कहा सबके लिए एक नियम हो: सूत्र

फाइजर और मॉडर्ना के बाद कोविशील्ड बनाने वाली भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कानूनी कार्रवाई से क्षतिपूर्ति यानी कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की है। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कंपनी ने सरकार से कहा है कि नियम सभी लिए एक होने चाहिए, चाहे कंपनी विदेशी हो या घरेलू हो।
वैसे सरकार ने अभी तक किसी भी वैक्सीन निर्माता कंपनी को किसी गंभीर साइड इफेक्ट की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के खिलाफ सुरक्षा नहीं दी है। फाइज़र और मॉडर्ना ने भारत को वैक्सीन सप्लाई करने के लिए यह एक बड़ी शर्त रखी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था कि दुनिया के कई देशों ने वैक्सीन बना रही कंपनियों को यह छूट दी है। वहीं भारत में किसी कंपनी की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के खिलाफ दावों से सुरक्षा देने में 'उसे भी कोई दिक्कत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि यदि ये कंपनियां वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए भारत में अप्लाई करती हैं, तो हम उन्हें इन्डेमिनिटी देने को तैयार हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फाइज़र और मॉडर्ना को दूसरे देशों में मिली सुरक्षा के तर्ज पर यहां कंपनियों को इन्डेमिनिटी दी जा सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दरअसल कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार विदेशी वैक्सीनों को भारत लाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए अमेरिकी कंपनियों फाइज़र और मॉडर्ना से बात हुई है। उनका रास्ता आसान करने के लिए कल अलग से ब्रिजिंग ट्रायल कराने की शर्त भी हटा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS