Fake Vehicle: दिल्ली की एक कार ने उड़ा दी सिंगापुर दूतावास के अफसरों की नींद, दिल्ली पुलिस से मांगी मदद

Fake Vehicle: दिल्ली की एक कार ने उड़ा दी सिंगापुर दूतावास के अफसरों की नींद, दिल्ली पुलिस से मांगी मदद
X
Fake Vehicle: राजधानी दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार घूम रही है। इसको लेकर सिंगापुर दूतावास के राजदूत ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है। पढ़ें रिपोर्ट...

Fake Vehicle: भारत में सिंगापुर दूतावास ने अपने देश की नकली राजनयिक नंबर प्लेटों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक कार की तस्वीरें शेयर कीं हैं। आज शेयर की गई तस्वीर में, सिल्वर रंग की कार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर खड़ी दिखाई दे रही है। मामला दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय (MEA) और आईजीआई एयरपोर्ट के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।

सिंगापुर दूतावास ने दिल्ली पुलिस से मांगी मदद

सिंगापुर दूतावास ने राजदूत साइमन वोंग के हवाले से एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 63 सीडी प्लेट वाली कार नकली है। यह हमारे दूतावास की नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी इस कार को कहीं पार्क करते हुए देंखे तो ज्यादा सावधान रहें। खासतौर पर आईजीआई एयरपोर्ट पर पार्किंग के समय। बता दें कि भारत में राजनयिक वाहनों में आमतौर पर सफेद अक्षरों वाली नीली प्लेट होती है, जिस पर सीडी और उसके बाद दो अंकों का कोड होता है। केवल विदेशी राजनयिक दूतावास ही सीडी प्लेट वाले वाहनों के मालिक हो सकते हैं। सीडी कोर डिप्लोमैटिक को दिखाते हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

वहीं, सिंगापुर के राजदूत एचसी वोंग का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स ने इस मामले को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि देश के दूतावास से संबंधित फर्जी नंबर प्लेट वाली कार के बारे में संबंधित एजेंसियों को सचेत करने के लिए राजदूत को धन्यवाद भी दिया। साथ ही, कई अन्य यूजर्स ने इसे सुरक्षा का उल्लंघन बताया और इसके खतरों पर चर्चा की है।

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में, वोंग ने चाणक्यपुरी में सिंगापुर दूतावास के पास लगे साइन बोर्ड में एक गलती की तरफ इशारा किया था। पोस्ट में, वोंग ने दो तस्वीरें शेयर की थीं। साइन बोर्ड पर गलत तरीके से देश का नाम "Singapur" के बजाय "Singapore" लिखा था। वोंग ने सिंगापुर दूतावास के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि पहले वर्तनी जांच करना हमेशा अच्छा होता है। कुछ ही घंटों के अंदर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और वर्तनी की गलती को ठीक कर दिया।

Tags

Next Story