यूक्रेन में राजधानी कीव समेत 20 से अधिक शहरों में बजे सायरन, रूस किसी भी वक्त कर सकता है हवाई हमला

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी जंग को तीन हफ्तों का समय होने वाला है। रूसी सैनिक (Russian troops) लगातार यूक्रेन (Ukraine) में कहर बरपा रहे हैं। रूसी सैनिक यूक्रेन के शहरों में ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) कर रहे हैं तो वहीं यूक्रेन से भी उसको कड़ा प्रतिरोध मिल रहा है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के अब तक 13 हजार से अधिक सैनिकों (13 thousand Russian soldiers Killed) को ढेर कर दिया है। इस बीच अमेरिका (America) ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन देश को 20 करोड़ डॉलर ($ 20 million) की सैन्य सहायता देगा।
यूक्रेन के 20 से अधिक शहरों में सुनाई दिए सायरन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव, जाइतोमिर, लविव, ओडेसा, जपोरिजिया, चर्नीहीव, सूमी समेत 20 से अधिक में शहरों में एयर रेड अलर्ट के सायरन सुनाई दिए हैं। संभावना है कि रूसी सैनिक किसी भी वक्त यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक कर सकते हैं।
वहीं यूक्रेनी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि युद्धग्रस्त क्षेत्र से निकाले जा रहे आम नागरिकों पर रूस की सेना ने हमला किया है। इस हमले में सात लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
खबरों के अनुसार, युद्धग्रस्त यूक्रेन से 20 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर दूसरे देशों में पनाह ले चुके हैं। वहीं जो लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनके पास खाने पीने का सामन नहीं बचा है। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर संचार, बिजली व्यवस्था तक चरमरा गई हैं।
बीते शनिवार को रूसी की सेना से तोपों से हमलें कर बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लगा दी। अधिकारियों का कहना है कि शहर पर रूस की बमबारी में 1500 लोग मारे गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS