यौन शोषण मामला: SIT ने चिन्मयानंद से उगाही करने वाले 3 सहयोगियों को किया गिरफ्तार, जानें कौन हैं ये

यौन शोषण मामला: SIT ने चिन्मयानंद से उगाही करने वाले 3 सहयोगियों को किया गिरफ्तार, जानें कौन हैं ये
X
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ की छात्रा के साथ यौन शोषण मामले में भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को जिला कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ की छात्रा के साथ यौन शोषण मामले में भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को जिला कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सुबह 8 बजे चिन्मयानंद को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद टीम उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई और जहां उनका मेडिकल कराया गया।

चिन्मयानंद के तीन सहयोगी गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद के अलावा उनसे उगाही और रंगदारी मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जो यौन शोषण मामले में चिन्मयानंद को ब्लैकमैल कर रहे थे। यह तीन उनके सहयोगी बता जा रहे हैं।

जानें कौन हैं ये और विवाद के क्या है नाता

चिन्मयानंद को ब्लैकमेलिंग करने वाली तीन सहयोगियों के नाम संजय सिंह, विक्रम उर्फ ब्रजेश और सचिन उर्फ सोनू बताए जा रहे हैं। तीनों का इस केस में शामिल होने का आरोप है। इन तीनों पर आरोप है कि ये मंत्री जी से इस केस में मोटी रकम वसूलने के चक्कर में थे। इन तीनों पर एसआईटी ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें जबरन धन वसूल और सबूत मिटाने की कोशिश का आरोप लगा है।

कोर्ट में किया गया पेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में चिन्मयानंद के साथ तीन लोगों को जज के सामने पेश किया गया था। इस पूरे विवाद में इन तीनों की भी मुख्य भूमिका रही है। तीनों लगाकार मंत्री जी के संपर्क में थे। पीड़िता और चिन्मयानंद के बीच होने वाली वाद-विवाद में यह तीनों मैन है। चिन्मयानंद के साथ इन दिनों को भी 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story