तेलंगाना: सिकंदराबाद हाउसिंग में आग लगने से 6 की मौत, जानें वजह

तेलंगाना से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। तेलंगाना में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। यह आग गुरुवार देर शाम साढ़े सात बजे के आस-पास लगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। इस आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मात्रा में दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति के मुताबिक, आग में चार लड़कियों और दो लड़कों समेत छह लोगों की मौत हो गई। आग लगने के समय वे परिसर के अंदर थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हम 7 लोगों को बचाने में भी कामयाब रहे।
Telangana | Huge fire broke out in Swapnalok Complex in Secundrabad, fire engine rushed to the spot.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
Around 7:30pm a fire broke out due to a short circuit, we are trying to rescue people who are stuck inside, and so far we don't know how many are stuck. Fire engines have rushed… https://t.co/EXKpCpvKbf pic.twitter.com/x5Uv0qNgWN
वहीं इस मामले पर उत्तरी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सैयद रफीक ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर थीं और बचाव अभियान चल रहा था। आग लगने पर बिल्डिंग की चौथी और पांचवी मंजिल पर कई लोग फंस गए और वे बालकनी से मोबाइल की टॉर्च जलाकर दमकल कर्मियों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे थे। बचाव कार्य में कोई समस्या पैदा न हो इसलिए आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे
इस आग की घटना की सूचना पाकर तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास भी मौके पर पहुंचे और साथ ही वहां की मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी भी पहुंची। इन दोनों ने बचाव कार्यों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह तकरीबन 30 साल पुरानी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS