आंध्र प्रदेश: पलनाडु जिले में खड़ी लॉरी में घुसा ट्रक, 6 लोगों की मौत और कई घायल

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पलनाडु जिले (Palnadu district) में बीती रात रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एक्सीडेंट (Accident) की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंच गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरजाला के जीएसपी जयराम ने कहा कि पलनाडु जिले में एक ट्रक और खड़ी लॉरी के बीच हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को नरसरावपेट (Narasaraopet) के गुरजाला सरकारी अस्पताल (Gurzala Government Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। टाटा एस का वाहन श्रीशैलम से आ रहा था। वाहन में 38 यात्री सवार थे।
Andhra Pradesh | Six persons were killed and ten others injured in a road accident between a truck and a parked lorry in Palnadu district. The injured were shifted to Gurzala Government Hospital in Narasaraopet: Jayram, DSP, Gurjala pic.twitter.com/0bkopBQMrx
— ANI (@ANI) May 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के बाद लॉरी पलट गई। जिस कारण कई लोगों की मौके पर मौत हौ गई। जबकि कुछ के लॉरी के नीचे दबने से मौत की आशंका है। पुलिस ने घायलों को गुरजाला सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान अन्नावरपु कोतम्मा (70), पुलिपाडु कोटेश्वरम्मा (60), नारायणपुरम रोशम्मा (70), मक्केना रमना (50), कुरीसेटी रामादेवी (50) और पेद्दारापु लक्ष्मीनारायण (32) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण ट्रक ड्राइवर को खड़ी लॉरी की भनक तक नहीं लगी। नियमित लेन होने की बात को नज़रअंदाज करते हुए चालक ने रफ्तार पकड़ ली। इसी क्रम में ट्रक के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS