आंदोलन को लेकर SKM और राकेश टिकैत में दरार, बोले- घर नहीं जा रहे हैं हम, आप चाहते क्या हैं...

आंदोलन को लेकर SKM और राकेश टिकैत में दरार, बोले- घर नहीं जा रहे हैं हम, आप चाहते क्या हैं...
X
भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) में आंदोलन को लेकर दरार के संकेत मिले हैं।

केंद्र सरकार के द्वारा तीनों कृषि कानून वापसी (Farm Law Repealed) के बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर बैठकों का दौर कर रहे हैं। भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) में आंदोलन को लेकर दरार के संकेत मिले हैं। सूत्रों से खबर है कि कई संगठन आंदोलन खत्म करना चाहते हैं। लेकिन राकेश टिकैत मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनता है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अब आंदोलन के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। प्रस्ताव में कई ऐसी बातें हैं जो स्पष्ट नहीं हैं। अभी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को भी आंदोलन को लेकर कई संगठनों की बातचीत होगी।

टिकैत ने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि वे हमारी मांगों को मानेंगे और हमें धरना समाप्त करना चाहिए। जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, तब तक कोई घर नहीं जाने वाला है। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। 5 सदस्यीय समिति की बेहद अहम बैठक हुई। जिन मुद्दों को बैठक में नोट किया गया है, उन मुद्दों को सरकार के पास भेजा जाएगा।

समयुक्त किसान मोर्चा के युद्धवीर सिंह ने कहा कि 5 सदस्यीय कमेटी की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसमें सरकार की तरफ से प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। उस प्रस्ताव पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों के साथ बैठक हुई, चर्चा हुई। कुछ साथियों को प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण चाहिए था। जबकि दूसरी तरफ सरकार की चिट्ठी में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की गई है।

Tags

Next Story