वंदे भारत के उद्घाटन कार्यक्रम में मची खलबली, CM ममता ने मंच पर बैठने से किया इनकार, जानें वजह

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज नजर आईं। वहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने CM ममता को देखकर जय श्री राम के नारे लगाए। इतने में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के हाव-भाव बदल गए।
जिसके बाद ममता ने मंच पर जाने से मना कर दिया। और गुस्से में वहीं खड़ी रही। इसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया। उस वक्त उनके साथ खड़े राज्यपाल सीवी आनंद बोस ममता बनर्जी को समझाते नजर आए। इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री ने ममता बनर्जी को भी खूब मनाने की कोशिश की। लेकिन ममता बनर्जी इतनी गुस्से में थीं कि वह मंच पर भी नहीं गईं। और वे मंच के नीचे रखी कुर्सियों पर बैठकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH | 'Jai Shri Ram' slogans were raised on a platform at Howrah Railway station after the arrival of West Bengal CM Mamata Banerjee at the event where Vande Bharat Express was later flagged off by PM Modi through video conferencing. pic.twitter.com/PKAWPr9zSo
— ANI (@ANI) December 30, 2022
हालांकि उन्होंने कार्यक्रम शुरू होने के बाद संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन के निधन पर शोक भी व्यक्त किया। सीएम ममता ने कहा की इस दुःख की खड़ी में ईश्वर परिवार को शक्ति दें।
मुख्यमंत्री ममता ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री जी आज का दिन आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगी कि आपको इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं। वही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS