Gujarat: स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया को बताया 'गटर माउथ',कहा- केजरीवाल के आशीर्वाद से ही हीरा बा को...

गुजरात (Gujarat) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को पुलिस ने महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद गुजरात से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई है। गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) खुलेआम गोपाल इटालिया का बचाव कर रही है।
वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस पूरे मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने कहा हैं कि ये लोग एक ऐसी बुजुर्ग महिला का अपमान कर रहे हैं जो 100 साल की है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे बेटे को जन्म दिया है, जो आज देश का प्रधानसेवक है। और पूरी निष्ठा से देश की सेवा कर रहे हैं।
"...only crime is she gave birth to Narendra Modi," Smriti Irani on Gujarat AAP chief's remarks
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/hAP41fHPqu#PMModi #SmritiIrani #Gujarat #AAP #GopalItalia pic.twitter.com/Xa32Z5zhif
उन्होंने कहा केजरीवाल जानते हैं कि उनके नेताओं द्वारा हिंदू समाज का अपमान किया जाता है। अब इसके नेता ने प्रधानसेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान किया है, जिसकी निंदा की जाए वो कम है। यह सब सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर यह कहने का आरोप लगाया कि, आप में कोई भी प्रवक्ता या जनप्रतिनिधि अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बिना एक शब्द भी नहीं बोलता है।
आपको भले ही ये शब्द गुजरात के एक नेता का लगता हो लेकिन आदेश तो केजरीवाल का ही है। यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने पीएम मोदी (PM Modi) का अपमान किया हो। वही इसके पलटवार में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को गटर माउथ बताया हैं। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल आपके आशीर्वाद से गटर माउथ गोपाल इटालिया अब हीरा बा के लिए अपशब्द कह रहे हैं। मैं कोई नाराजगी व्यक्त नहीं कर रही हूं, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने गुस्से में हैं, लेकिन यह जान लें कि आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी रूप से नष्ट हो जाएगी।
अब जनता न्याय करेगी। बता दें गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनकी गिरफ्तारी से पूरे गुजरात प्रदेश में गुस्सा हैं। जबकि मनीष सिसोदिया ने कहा कि गोपाल इटालिया सिर्फ इसलिए गिरफ्तार (Arrested) किया जा रहा है क्योंकि वो एक ऐसी पार्टी से जुड़े हुए है जो स्कूल बनाता है शिक्षा की बात करते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS