कांग्रेस नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है मामला

कांग्रेस नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है मामला
X
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोईश ईरानी पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेज दिया है।

कांग्रेस (Congress) द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के इस्तीफे की मांग की और उनकी बेटी पर अवैध शराब लाइसेंस (Goa Illegal liquor license) के मामले के बाद अब बड़ी कार्रवाई की गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अब कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी बेटी जोईश ईरानी पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेज दिया है। स्मृति ईरानी की लीगल टीम ने एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेता डिसूजा के नाम पर नोटिस जारी किया है। दरअसल, यह पूरा मामला तब सामने आया जब गोवा के आबकारी आयुक्त शराब का लाइसेंस लेने के लिए 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री का परिवार गोवा में यह बार चलाता है और इस बार ने शराब का लाइसेंस बनवाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। जून में एक व्यक्ति के नाम पर शराब लाइसेंस रिन्यू कराया गया, जो मर चुका है। इसके बाद कांग्रेस ने ईरानी को घेरा।

बीते शनिवार को कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईरानी के इस्तीफे की मांग की थी और केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करने की भी मांग की थी। जिसके बाद शाम को ईरानी ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि दावा किया कि उनकी बेटी पर लगे कांग्रेस के आरोप गलत हैं। मैं गांधी परिवार को लेकर बोलती हूं इसलिए मेरी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5000 करोड़ रुपये की लूट पर खुलकर बोलीं। अवैध शराब लाइसेंस का मामला एक आरटीआई के जरिए सामने आया है।

Tags

Next Story