Rahul के बयान पर Smriti का निशाना, कहा- ये कैसी मोहब्बत, जो हिंदुस्तान को कोस रही

Rahul के बयान पर Smriti का निशाना, कहा- ये कैसी मोहब्बत, जो हिंदुस्तान को कोस रही
X
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मोहब्बत की दुकान वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को उन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये कैसी मोहब्बत है, जो हिंदुस्तान (Hindustan) को कोस रही है। पढ़ें पूरा बयान...

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका (America) दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी सभाओं में कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।। राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हो रही है। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने भी राहुल के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये कैसी मोहब्बत है, जो हिंदुस्तान को कोस रही है।

स्मृति ईरानी ने पूछा ये कैसी मोहब्बत

केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी एकता को लेकर विरोधी दलों पर निशाना साधा और कहा कि जिस प्रकार बिहार के भागलपुर में एक पुल पानी में बह गया, वैसे ही उनके अरमान भी 2024 के लोकसभा चुनाव में बह जाएंगे। स्मृति ने पिछले 9 साल के दौरान अपने मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने गुरुवार को राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कैसा इश्क है, जो देश से नहीं अपनी सियासत से है। ये कैसी मोहब्बत है, जो सिखों का नरसंहार करे। ये कैसा प्यार है, जो कोयला लूटे और चारा खाने वालों से हाथ मिलाए। ये कैसी मोहब्बत है, जो सेंगोल का अपमान करे। ये कैसी मोहब्बत है, जो अपने ही संसद भवन का बहिष्कार करे।

Also read- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- वे डरे हुए हैं, लेकिन...

हिंदू-मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं राहुल- ईरानी

राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर पलटवार किया था और उन्होंने कहा था कि 2014 से पहले और उसके बाद के दौर में जमीन-आसमान का फर्क है। देश के लोगों को ये लग रहा था कि कुछ भी नहीं बदलेगा, भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी। कोई नीति या नियति नहीं थी। हालांकि लोगों ने 2014 में बीजेपी को वोट दिया। इसके बाद भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला, जो भारत को आगे बढ़ा रहा है। हमारा देश जब कोई रिकॉर्ड बनाता है तो कांग्रेस के युवराज को वो पचता नहीं है। वे कभी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, तो कभी चुनाव आयोग पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। वे हिंदू-मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं और कहते हैं कि मोहब्बत की दुकान चला रहा हूं। सच तो ये है कि उन्होंने ने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल (Mega Shoping Mall) खोल रखा है।

Also read- विदेश से लौटे राहुल, ईरानी ने कहा जिसने गुलाम बनाया उसी से भारत की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ गांधी परिवार

Tags

Next Story