Parliament Budget Session: संसद भवन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, अब तक 875 लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव

Parliament Budget Session: संसद भवन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, अब तक 875 लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जनवरी से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही 875 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

भारत (India) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। पहले उपराष्ट्रपति (Vice President M Venkaiah Naidu) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई, वहीं अब बजट सत्र (Budget Session) से पहले संसद के कर्मचारियों में भी कोरोना फैल रहा है। अब तक 875 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जनवरी से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही 875 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसी महीने में 500 से ज्यादा कोरोना के मरीज संसद से रिपोर्ट हुए थे। वहीं अभी तक राज्यसभा सचिवालय के 271 से ज्यादा स्टाफ को कोरोना हो चुका है।

उपराष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

जबकि दूसरी तरफ रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी हैदराबाद में हैं। उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है। भारत के उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। ट्वीट कर लिखा गया कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट कराने की सलाह दी है।

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर किया याद

इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नायडू ने इंडिया गेट पर बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा के प्रति नेताजी के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए हम इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में बोस की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए राष्ट्र उनका ऋणी है।

भारत में कोरोना के मामले

देश में बढ़ते कोरोना कहर के बीच रविवार को अब तक कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले सामने आ चुके हैं और 488 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। वहीं, कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं। रविवार तक ओमिक्रॉन के 10 हजार से ज्यादा मामले देश में दर्ज हो चुके हैं। जबकि डेली सकारात्मकता दर अब 17.22 है।

Tags

Next Story