कोरोना का इतना खौफ कि 3 साल तक घर में कैद हुए मां-बेटे, अब किया रेस्क्यू

कोरोना का इतना खौफ कि 3 साल तक घर में कैद हुए मां-बेटे, अब किया रेस्क्यू
X
गुरुग्राम के मारुति विहार इलाके से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोरोना के डर से खुद को और अपने 11 साल के बेटे को 3 साल से घर में कैद किया हुआ था।

गुरुग्राम के मारुति विहार इलाके से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोरोना के डर से खुद को और अपने 11 साल के बेटे को 3 साल से घर में कैद किया हुआ था। खाना देने और नौकरी पर जाने वाले पति को भी मजबूरी में किराए के मकान में रहना पड़ रहा था। वहीं, अब महिला के पति की शिकायत पर पुलिस और गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मां और बेटे को रेस्क्यू किया है।

दरअसल, गुरुग्राम के मारुति विहार इलाके में मुनमुन नाम की एक महिला को कोरोना का इतना डर बैठ गया कि उसने अपने बेटे को पिछले 3 साल से अपने साथ घर में ही कैद कर लिया। महिला न तो कभी खुद घर से बाहर आती थी और न ही अपने बेटे को घर से बाहर निकलने देती थी। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर से दोनों को 3 साल बाद बाहर निकाला।

महिला ने इस दौरान कभी अपने पति को भी घर के अंदर आने नहीं दिया। महिला का पति दोनों को घर पर खाना उपलब्ध कराता था और खुद एक किराए के मकान में रहता था। महिला के पति का कहना था कि वह काफी समय से उसे समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह समझ नहीं रही थी। इसके बाद परेशान होकर महिला के पति ने इसकी शिकायत खुद ही पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और गुरुग्राम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया।

Tags

Next Story