सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड ने बदल दी थी अमित शाह की जिंदगी, आज हैं देश के गृह मंत्री

सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड ने बदल दी थी अमित शाह की जिंदगी, आज हैं देश के गृह मंत्री
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी और भाजपा में सबसे कद्दावर नेता अमित शाह आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है। कभी गुजरात के गृह राज्य मंत्री रहते हुए उन्हें जेल में 90 दिनों तक रहना पड़ा था। लेकिन आज मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री बनाया गया है। सबसे पहले शुरू करते हैं कि आखिर शाह को जेल क्यों और कैसे हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी और भाजपा में सबसे कद्दावर नेता अमित शाह आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है। कभी गुजरात के गृह राज्य मंत्री रहते हुए उन्हें जेल में 90 दिनों तक रहना पड़ा था। लेकिन आज मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री बनाया गया है। सबसे पहले शुरू करते हैं कि आखिर शाह को जेल क्यों और कैसे हुई।

गुजरात में 2005 में हुए सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में अमित शाह का नाम सामने आया था। करीब मुठभेड़ के 4 साल बाद कोर्ट ने इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सोहराबुद्दीन शेख-तुलसीराम प्रजापति की हत्या इस तरह की गई की उसकी आंच गुजरात से लेकर राजस्थान के बड़े बड़े अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों तक पहुंची थी।

हिस्‍ट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख, उसकी बीवी कौसर बी और साथी तुलसी प्रजापति का गुजरात में फर्जी एनकांटर किया। इस मामले में सीबीआई ने 22 लोगों को आरोपी था। इस मामले में अमित शाह, गुलाबचंद कटारिया, गुजरात पुलिस अधिकारी और डीजी वंजारा का नाम शामिल है।

गुजरात पुलिस ने 26 नवंबर 2005 को उसका फर्जी एनकाउंटर किया और उसके बाद उसकी पत्नी को तीन दिन बार मरा हुआ बरामद किया गया। वहीं एक साल बाद गुजरात-राजस्थान सीमा पर प्रजापति को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। लश्‍कर-ए-तोइबा व पाकिस्‍तान आतंकियों से उनके संपर्क थे।

फर्जी मुठभेड़ मामले में 21 पुलिसकर्मियों समेत सभी 22 आरोपियों को सीबीआई ने बरी कर दिया था। 13 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इस मामले में ज्यादातर पुलिस कर्मी ही शामिल थे। 2014 में अमित शाह को बरी कर दिया गया। उस वक्त वो गुजरात के गृह मंत्री थे।

2014 के बाद अमित शाह का केंद्रीय दौरा शुरू हुआ और लोकसभा चुनाव में उन्हें यूपी की कंमान सौंपी गई और उन्होंने उत्तर प्रदेश की 72 सीटों पर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलवाई। इसके बाद शाह का प्रमोशन हुआ और वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। 2019 के लोगसभा चुनाव में शाह गांधी नगर लोकसभा सीट से खड़े हुए और भारी जीत दर्ज कर, मोदी कैबिनेट में शामिल हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story