कोरोना वायरस का कहर: कल से गुजरात का सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद, इन 10 राज्यों में तेजी से बढ़ोतरी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए गुजरात के सोमनाथ मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार से गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर बंद को कर दिया जाएगा। मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर को बंद करने के निर्णय की घोषणा श्री सोमनाथन ट्रस्ट द्वारा की गई है।
इन 10 राज्यों में हुई कोरोना के केसो में बढ़ोतरी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.82 प्रतिशत नए मामले इन 10 राज्यों से हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में कल कोरोना वायरस के 4 हजार 541 नए मामले सामने आए थे और 42 लोगों की मौत हुई थी। www.covid19india.org/ के मुताबिक, गुजरात में अबतक कोरोना वायरस के 3,37,015 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 22 हजार 692 मरीज एक्टिव हैं। जबकि, 3,09,626 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से अबतक राज्य में 4,697 लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS