Sonali Phogat Case: PA सुधीर सांगवान ने खोला मुंह, बोला- सोनाली फोगाट को दिया गया था 1.5 ग्राम ड्रग्स

सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Case) में अब ड्रग्स (Drugs) की एंटी हो गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद पीएम सुधीर सांगवान ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने ड्रग्स दी थी। जान से मारने में सिंथेटिक ड्रग का इस्तेमाल हुआ। इससे पहले पीए और उसके साथी सुखविंदर हार्ट अटैक की बात कह रहे थे। गोवा पुलिस दरअसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, अभी सोनाली फोगाट की विसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस रिपोर्ट से पता चलेगा कि फोगाट को कौन सा ड्रग्स और कितनी मात्रा में दिया गया था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगट को देने के लिए 1.5 ग्राम एमडीएमए कुछ लिक्विड में मिलाकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में दो और लड़कियां भी थीं। हमने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। कुछ लोग पार्टी के लिए मुंबई से भी गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में सभी पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सोनाली की मौत पर गोवा डीजीप जसपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से देखा जा रहा था कि बोतल के जरिए उसे कुछ दिया गया था और वह उसे पीने में झिझक रही थी। इसका मतलब है कि उसे न चाहते हुए भी अप्रिय पदार्थ दिया जा रहा था। पूछताछ के बाद जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया।
मौत के तरीके का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ करने का एकमात्र तरीका बचा है। वहीं सोनाली की मौत से पहले एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 21 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल के गलियारे से सोनाली जा तो रही हैं लेकिन वो ठीक से पांव जमीन पर नहीं रख पा रही है। वो दोनों टांगें फैलाकर चल रही हैं। साथ ही पीए सुधीर उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं। ऐसे लग रहा है कि वह बहुत ज्यादा नशे में थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS