सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्य के मुख्यमंत्रियों का फैसला, NEET और JEE एग्जाम के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। जानकारी मिली है कि इस बैठक में मुख्यमंत्रियों ने फैसला लिया है कि जेईई और नीट एग्जाम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
बैठक में ये मुख्यमंत्री थे मौजूद
बता दें कि सोनिया गांधी के साथ बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद हैं।
ममता बनर्जी ने की एग्जाम की बात
ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान जेईई मेन्स और नीट एग्जाम का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि देश में लाखों छात्रों के पास आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में पत्र लिखें हैं। लेकिन अगर केंद्र सरकार हमारी बातें नहीं सुनती है तो हमें इसके खिलाफ कोर्ट जाना चाहिए।
विपक्ष हो रहा कमजोर
हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त विपक्ष कमजोर हो रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है। केंद्र सरकार सिर्फ उसी राज्य की मदद करना चाहती है जहां उनकी सरकार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS