नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED ने की 6 घंटे पूछताछ, बुधवार को फिर किया तलब

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) को आज 6 घंटे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। लेकिन बुधवार को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी को कल फिर बुलाया गया है। आज हमने दो राउंड में 6 घंटे तक पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
सोनिया गांधी से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 घंटे पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने दो राउंड में कम से कम 6 घंटे तक सोनिया गांधी से पूछताछ की। ईडी ने कल के लिए सोनिया गांधी को फिर से समन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही थी। इससे पहले ईडी अधिकारियों ने राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे थे। ईडी अधिकारियों ने थोड़ी ही देर बाद सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू कर दी। जबकि राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च का नेतृत्व किया।
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की ओर से कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं दिए हैं। इसलिए सोनिया गांधी को फिर से पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया जा चुका है। यदि सोनिया गांधी की तबियत ठीक रही तो उनसे पूछताछ लंबी हो सकती है।
बता दें कि प्रियंका गांधी मां सोनिया गांधी के साथ जांच में शामिल हुई थीं। प्रियंका को ईडी ऑफिस के दूसरे रूम में रखा गया था। क्योंकि सोनिया गांधी को किसी भी तरह की मेडिकल हेल्प के लिए प्रियंका गांधी को साथ रहने की अनुमति दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS