National Herald Money Case: सोनिया गांधी कल ED के सामने नहीं होंगी पेश, पत्र लिख बताई वजह

National Herald Money Case: सोनिया गांधी कल ED के सामने नहीं होंगी पेश, पत्र लिख बताई वजह
X
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया, जिसको लेकर अब सोनिया गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर पेश नहीं होने की वजह बताई है।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया, जिसको लेकर अब सोनिया गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर पेश नहीं होने की वजह बताई है। बीते दिनों अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जबकि राहुल से 5 दिनों तक पूछताछ हुई।

सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन अब उन्होंने ईडी से अपनी पूछताछ कुछ हफ्तों के लिए टालने की अपील की है। ईडी के सामने पेश होने के लिए कुछ और समय की मांग करते हुए सोनिया गांधी ने अपनी बीमारी का हवाला दिया है। इस संबंध में उन्होंने ईडी को पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया गांधी ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें फेफड़े में संक्रमण है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट बताया कि सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें घर पर ही आराम करने की सख्त सलाह दी गई है। इसलिए बुधवार को ईडी को पत्र लिखकर अपनी पेशी को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की। जैसे ही उनका स्वास्थ्य ठीक होगा वह पेश हो जाएंगी।

Tags

Next Story