PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सोनिया गांधी ने दिया पंजाब सीएम को आदेश, अपनी सफाई में क्या बोले चन्नी...

पंजाब (punjab) में पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के लिए महंगा पड़ गया है। जहां बीजेपी पंजाब सरकार पर हमला बोल रही है, तो दूसरी तरफ सीएम चन्नी सुरक्षा में चूक से इनकार कर रहे हैं। इन सभी बातों के बीच गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से बात की है। साथ ही उन्हें आदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सोनिया गांधी ने पंजाब सीएम को दिया आदेश
सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम चन्नी से मुलाकात की और चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। चन्नी ने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान खुद चन्नी ने भी इसकी जानकारी जनता को दी।
इस बीच, पंजाब के सीएम ने घटना के पीछे किसी भी सुरक्षा चूक या राजनीतिक मकसद से इनकार किया है और कहा है कि उनकी सरकार जांच के लिए तैयार है। कांग्रेस ने पीएम मोदी की फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच करने के लिए दो सदस्यीय उच्च-स्तरीय समिति का भी गठन किया है। पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि विरोध के कारण बड़ी सुरक्षा चूक। केंद्र की विफलता थी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र की विफलता है जो विशेष सुरक्षा समूह, खुफिया ब्यूरो और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से लैस है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS