Jammu Kashmir: सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित समेत 3 आतंकियों को किया ढेर

Jammu Kashmir: सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित समेत 3 आतंकियों को किया ढेर
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर आईजी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित बीते कुछ समय पहले हुई तीन कश्मीरी पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था।

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से चल रहा है। जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में बीती रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। मरने वालों में लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर आईजी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित बीते कुछ समय पहले हुई तीन कश्मीरी पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था। मुदासिर कई दूसरी आतंकी वारदातों में भी शामिल था। मुदासिर पंडित 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास दो पार्षदों रियाज अहमद पीर और शम्सउद्दीन पीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिसकर्मी शफकत अहमद की भी जान चली गयी थी।

45 दिन पहले सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे 5 आतंकी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने 10 अप्रैल को मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को घेर लिया था। कश्मीर आईजी ने बताया कि आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे। हम चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए काफी देर तक एनकाउंटर रुका रहा था। आतंकियों को समझाने और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मस्जिद के इमाम और एक आतंकी के भाई को मस्जिद के भीतर भेजा था। लेकिन, आतंकियों ने उनकी बात नहीं मानी और गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सभी पांच आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी मारे गए। गोलीबारी में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी घायल हुए थे।

Tags

Next Story