Dance Video Viral: 'गजबन पानी ले चाली' में सपना चौधरी को एसपी और इंस्पेक्टर ने दी टक्कर, लाखों लोगों ने देखा वायरल वीडियो

Video Viral Dance: सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिस अधिकारी (Two police officers) डीजे पर शानदार डांस (Dance) करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वायरल वीडियो (viral video) में एसपी और इंस्पेक्टर (SP and Inspector) हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Haryanvi singer Sapna Chaudhary) के गाने 'गजबन पानी ले चाली' पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं।
That's @ipsvijrk Sir & me, after having his special #DulgonaAaluDumm. 😂😂 https://t.co/4qq8lnQ7VI
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 26, 2021
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में एसपी व इंस्पेक्टर ने डीजे फ्लोर पर अपने शानदार डांस से आग लगा दी है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को बार-बार सोशल मीडिया में शेयर करके टिप्पणी भी कर रहे हैं। साथ ही लोग वीडियो को देखकर इन पुलिसवालों के झमाकेदार डांस की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोग इन पुलिसकर्मियों का डांस काफी लाइक कर रहे हैं। यकीनन इस वीडियो को जब भी सपना चौधरी देखेंगी तो हैरान रह जाएंगी।
सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को ना केवल एक - दूसरे को शेयर ही कर रहे हैं। बल्कि इस पर वायरल वीडियो पर मजेदार टिप्पणी और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का यह वायरल वीडियो डांस काफी मनोरंजन भी कर रहा है। इस वायरल वीडियो पर डॉ. मोनिका सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि एसपी महोदय के साथ इंस्पेक्टर महोदय ने डीजे फ्लोर पर जलवा बिखेर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि पुलिस कर्मियों का भी निजी जीवन होता है। ट्विटर पर इस वीडियो को देखकर बिहार में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने भी लाइक किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS