स्पेसएक्स ने NASA के साथ मिलकर 4 अंतरिक्ष यात्रियों का ISS का मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया, बना यह अनोखा रिकॉर्ड

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स ने आज अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा- National Aeronautics and Space Administration) के साथ मिलकर 4 अंतरिक्ष यात्रियों का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) का मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।
इस क्रू (crew) के पृथ्वी (Earth) की कक्षा पार करते ही 6 दशकों (60 सालों- 60 years) के इतिहास में 600 लोगों के अंतरिक्ष (Space) में जाने का रिकॉर्ड बन चुका है। खास बात यह है कि जहां अंतरिक्ष में पहला इंसान रूस ने वर्ष 1961 में भेजा था। वहीं 600वां व्यक्ति एक जर्मनी का नागरिक है, जिसे अमेरिका (America) की ओर से भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्पेसएक्स (Company Spacex) हाल ही के दिनों में 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंतरिक्ष यान के माध्यम (medium) से वापस पृथ्वी (Earth) पर भी लेकर आया है। कहा गया है कि इस टीम में जो अंतरिक्षयात्री शामिल किए गए हैं, उनमें एक अनुभवी स्पेसवॉकर (Experienced spacewalker) और 2 युवा व्यक्ति शामिल हैं।
नासा ने इन्हें अपने आने वाले चंद्र मिशन (lunar mission) के लिए भी चुना है। यह स्पेसएक्स (Spacex) का कुल 5वां मानव मिशन है। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन ( NASA- नासा) के अनुसार, जर्मनी के मथायस माउरर (Matthias Maurer) अंतरिक्ष जाने वाले 600वें व्यक्ति के रूप में चुने गए।
उनके साथ गए तीनों क्रू मेंबर (3 Crew Member) 24 घंटे के अंदर स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे। हालांकि, नासा-स्पेसएक्स का यह मिशन करीब 1 सप्ताह की देरी से लॉन्च हुआ है, क्योंकि मेक्सिको की खाड़ी (gulf of mexico) के करीब केप कैनावरल की लॉन्चिंग साइट (Launching Site) पर कई दिनों से मौसम खराब था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS