Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
X
Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर्स के बीच वसंत कुंज में मुठभेड़ के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही हैं।

Delhi: दिल्ली (Delhi) के वीवीआईपी इलाके वसंत कुज (Vasant Kunj) में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Gang) के दो शार्प शूटर्स को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच दोनों से पूछताछ कर रही है। दोनों शूटर्स नाबालिग है और दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

शुक्रवार को भी गिरफ्तारी हुई

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने पंजाब के फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आठ राउंड फायरिंग की थी। दीप मल्होत्रा का पंजाब में शराब का बड़ा कारोबार है। लॉरेंस गैंग ने उनसे करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पूर्व विधायक ने देने से इनकार कर दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 72 घंटे के अंदर दो शूटरों को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझा ली। इनके पास से दो तमंचे, सात कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है।

स्पेशल कमिश्नर क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत निवासी आकाश उर्फ कस्सा और चरखी दादरी निवासी नितेश उर्फ सिंटी को गिरफ्तार किया गया है। शूटर आकाश पहले भी तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है। 3 दिसंबर को ये दोनों पश्चिमी पंजाबी बाग में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक के घर के मुख्य गेट के बाहर आठ राउंड फायरिंग कर बाइक से भाग गए थे।

क्राइम ब्रांच को सीसीटीवी से मिला संकेत

क्राइम ब्रांच को सीसीटीवी फुटेज और जांच के अन्य तरीकों से पता चला कि लॉरेंस गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आकाश की पहचान कर ली। इसके बाद डीसीपी अमित गोयल की टीम ने सबसे पहले आकाश को सोनीपत के भटगांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दूसरे शूटर नीतीश को भी चरखी दादरी से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से बरामद बाइक कुछ साल पहले पालम गांव से चोरी की गई थी। शूटर आकाश हत्या के प्रयास के मामले में हरियाणा की जेल में बंद था। जहां उसकी मुलाकात गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से हुई। जिसके बाद वह भी गैंग में शामिल हो गया।

Tags

Next Story