Goa: तेज रफ्तार कार ने एक कांस्टेबल और आईआरबी जवान को मारी टक्कर, दोनों की मौत

दक्षिण गोवा (South Goa) के एक गांव में एक पुलिस चौकी पर एक पुलिस कांस्टेबल (A police constable) और एक भारतीय रिजर्व बटालियन (Indian Reserve Battalion- आईआरबी) का जवान नाकबंदी पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार (Speeding Car) ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोवा पुलिस के कांस्टेबल शैलेश गांवकर और आईआरबी के विश्वास डेकर के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश गांवकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसी) ले जाते समय विश्वास डेकर की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक की पहचान सिराग के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया कि दक्षिण गोवा के सेरौलिम गांव में एक पुलिस चौकी पर एक कार की चपेट में आने से एक कांस्टेबल और एक आईआरबी जवान की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार आधी रात के बाद की है जब कोलवा थाना क्षेत्र के सेरौलिम गांव में कांस्टेबल, आईआरबी जवान और एक होमगार्ड 'नाकबंदी' ड्यूटी पर थे। घटना में होमगार्ड बाल-बाल बच गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS